Friday, June 12, 2020

N-95 Mask Pros and cons (एन-95 मास्क)

दोस्तों, जैसा कि कोरोना महामारी के चलते हम सभी अपितु सम्पूर्ण संसार परेशान है। इस संकट से बचने का सिर्फ एक रास्ता ही अबतक कारगर सिद्ध हो सका है - सामाजिक दूरी। 
साथ ही साथ हमें अपने चेहरे का विशेष रूप से खयाल रखना होगा ख़ासकर हमारी नाक और मुँह।
तो आइये आज आप को N-95 (एन-95) मास्क के कुछ तथ्य से अवगत कराता हूँ.... 
  • ये मास्क 3 या 4 परतों के बने होते हैं जिसमें से गुजरने वाली वायु में हानिकारक कण छानकर अलग हो जाते हैं साथ ही वायु में घुले हुए कण भी इससे होकर नहीं गुजर पाते. 
  •  ये अधिकतम सुरक्षा के लिए बने है सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये कोरोना से पीड़ित व्यक्ति तथा उनके इलाज में लगे सहकर्मी आदि के लिए निर्देशित हैं। किंतु यदि ये हमें अधिक सुरक्षा देने के लिए है तो हमें भी इनका इस्तेमाल कर लेने मे हर्ज़ नहीं..... 

  • उपर्युक्त चित्र में N95 मास्क एक डेमो है। इस मास्क की यह खासियत है कि आप इसे दस बार तक अच्छी तरह साफ़ कर प्रयोग में ला सकते हैं. 
  • कुछ सावधानियों से भी आप को अवगत कराता हूँ.... 4 परत के बने होने के कारण इसका उपयोग साँस की दिक्कत होने वाले मरीजों में बहुत ध्यान से करना चाहिए 
  • बहुत अधिक समय तक इस्तेमाल करने से ये आपके चेहरे पर दाग भी बना सकता है अतः जब आप सुरक्षित स्थान पर हों तो इसे उतार दें 
किसी भी व्यक्ति का विशेषकर बाहर से आए या किसी तरह के फ्लू से पीड़ित का मास्क इस्तमाल ना करें. 
यहाँ मैं आपको N95 की एक लिंक शेयर कर रहा हूं जहाँ से आप इसकी खरीद सुनिश्चित कर सकते हैं... 

N-95 Mask Pros and cons (एन-95 मास्क)

दोस्तों, जैसा कि कोरोना महामारी के चलते हम सभी अपितु सम्पूर्ण संसार परेशान है। इस संकट से बचने का सिर्फ एक रास्ता ही अबतक कारगर सिद्ध हो स...

Popular Posts